में नाबालिग से रेप , आरोपी गिरफ्तार
हापुड़।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र स्थित एक कोल्डस्टोरेज में ठेकेदार ने नाबालिग से रेप किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी कौन गिरफ्तार कर लिया।
हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी
पीड़िता की मां ने बताया 13 नवंबर को उसके साथ 12 वर्षीय बेटी हाईवे स्थित कोल्ड स्टोर मे आलू की छटाई करने गई थी। उसके पास किश्त के लिए फोन आ गया तो वह किश्त जमा करने के लिए चली गई। इस दौरान किशोरी अन्य महिलाओं के साथ काम करती रही थी। शाम वहां मौजूद ठेकेदारी करने वाले एक व्यक्ति ने उसकी बेटी को चैम्बर में बहला-फुसलाकर वहां बुला लिया और रेप कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।