विभिन्न दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत
हापुड़। जिलें के दो थाना क्षेत्रों में विभिन्न दुर्घटनाओं में दो युवकों की अलग अलग मौत हो गई।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ के गांव जेतपुर-शेखपुर निवासी अहसान (28) डेयरी पर दूध सप्लाई करने का काम करता है। वह दूध से भरे चार ड्रम लेकर बाइक से हापुड़ जा रहे थे। घने कोहरे के कारण गांव बछलौता नहर पटरी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें उनकी मौत हो गई।
उधर सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवक
ने गृह क्लेश में जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से मानसिक तनाव में था, जिसका उपचार भी कराया जा रहा था।