कहां है मिशन शक्ति अभियान – मनचले से डरकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी कक्षा 10 की छात्रा मनचले की हरकतों से परेशान होकर बीच में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है। छात्रा ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी छात्रा के बताया कि वह शहर के स्कूल में कक्षा दस में पढ़ती है। गांव निवासी युवक रोजाना स्कूल आते-जाते समय रास्ते में जबरन रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता है और दोस्ती करने का दबाव बनाता है। विरोध करने पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देता है। जिसके चलते उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आरोपी से परेशान छात्रा अब बीच में पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा