18 महीनों में कराया गया वाद का निस्तारण
बुलन्दशहर (रूचि कोरी) ।
बुलन्दशहर न्यायालय में अधिवक्ता भगत सिंह चौधरी चैंबर नंबर 128 निकट विधि बिहार द्वार के पास डिस्ट्रिकट बार एसोसिएशन बुलंदशहर ने मात्र डेढ़ साल में यह मुकदमा परिवादी के हक में कराया।
यह वाद जितेश कुमार बनाम धर्मवीर सिंह का था। जो 2009 से बुलन्दशहर न्यायालय में चल रहा था। लगभग 18 महीने पहले ही यह मामला अधिवक्ता भगत सिंह चौधरी के पास आया। भगत सिंह ने तभी से मेहनत और लगन से कार्य करते हुए अपने परिवादी जितेश कुमार को इंसाफ दिलाया।
माननीय न्यायालय ने अभियुक्त धर्मवीर को 50000 का जुर्माना के 6 माह की सजा सुनाई और परिवादी को 45000 रुपए देने का आदेश दिया।