मामूली विवाद पर दो पक्षों में फायरिंग व मारपीट,चार घायल
हापुड़ । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव
चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ में कुछ लोगों ने जमीन के विवाद में चार लोगों पर बलकटी, फावड़े व लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चारों लोग घायल हो गए, जिनमें दो को गंभीर चोट आई है। तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी नितीश ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे वह अपने भाई रितिक व चाचा देवेश और सरजीत के साथ खेत पर काम कर रहा था। इसी बीच उसके परिवार के ही अमरजीत, सोनू, राहुल, सचिन, साहिल, अमित, राजकुमार व मनोज अपने हाथों में फावड़ा, बल्कटी, सरिया व लाठी डंडे लेकर यहां पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने उस पर व उसके भाई और चाचा पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें वह, उसका भाई रितिक, चाचा देवेश व सरजीत घायल हो गए। जिनमें चाचा देवेश व सरजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। सीओ जितेंद्र कुमार
शर्मा, थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नितीश ने बताया कि आरोपी उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आठ नामजद व्यक्तियों पर जान से मारने की नियत से हमला कर घायल करने की धारा 191(2), 191(3), 109 व 115 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।