वैज्ञानिक मो नदीम व क्लाइमेट लीडर हिना सैफी अब ग्रीन यूपी क्लीन यूपी के वैश्विक पर्यावरण के तत्वावधान में करेगें लोगों को जागरूक
हापुड़ के लाल युवा वैज्ञानिक नदीम की अनोखी पहल …..
हापुड़ (अमित मुन्ना)। वैज्ञानिक मो नदीम व क्लाइमेट लीडर हिना सैफी अब ग्रीन यूपी क्लीन यूपी के वैश्विक पर्यावरण तत्वधान में अपना मिशन चलाएंगे जिससे लोगों को जागरूक करेंगे पर्यावरण में होने वाले बदलाव को लेकर चर्चा करेंगे इसके साथ साथ पेड़ पौधों का हमारे जीवन में कितना बड़ा महत्व है इसका जागरूकता अभियान के तहत लोगों को समझाएंगे जिससे हम अपने हरे भरे पेड़ पौधे लगा सकें परिवार को खुशहाल बना सकें राज्य को क्लीन बना सकें देश को क्लीन और साफ सुथरा बना सकें जिससे आने वाले समय में लोगों को जोड़ा जाएगा और धीरे-धीरे क्लीन यूपी ग्रीन यूपी के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा आपको बताते चलें कि युवा वैज्ञानिक मो नदीम हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ थाना ग्राम नली हुसैनपुर के रहने वाले हैं वह एक मध्यवर्ग से आते हैं जिन्होंने अपनी सफलता का परिचय देकर मिशन की शुरुआत की इसके साथ-साथ उन्होंने बहुत सारे अवार्ड भी जीते जिससे हापुड़ जिले का नाम राज्य का नाम देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हुआ है इनके साथ सहपाठी हिना सैफी मेरठ जिले के सिसोला गांव की रहने वाली हैं जो यूनाइटेड नेशन में क्लाइमेट लीडर चुनी गई थी उन्होंने अपने जिले का नाम रोशन किया था जिससे समाज में एक सोच बदली….