हापुड़। नगर के मिनीलैंड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या की पुत्री ने इंटर में 97 % अंक किए प्राप्त किए। लोगों ने परिजनों व शुभचिंतकों ने बंधाई दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के शिवपुरी निवासी मयंक शर्मा व
मिनीलैंड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या की पुत्री व उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स गाजियाबाद
की इंटर की छात्रा वृंदा शर्मा
ने 97 % अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया। परिजनों को शुभचिंतकों ने बंधाई दी।
वृंदा शर्मा द्वारा पेंटिंग विषय में भी 99 परसेंट अंक प्राप्त किए गए जो स्कूल में सर्वाधिक रहे। ज्ञातव्य है की वृंदा शर्मा , कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रिचा शर्मा की सुपुत्री हैं।