विभिन्न हादसों में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हापुड़। जिलें में विभिन्न हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

पिलखुवा के मोहल्ला रमपुरा निवासी 55 वर्षीय बबली वैद दिल्ली की एमसीडी में काम करते थे। मंगलवार को हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई थी। परिवार ने बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया। गंगा में अस्थियां विसर्जित करने के लिए उनका 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन वैद ब्रजघाट गया था। अस्थियां विसर्जित करने के दौरान जल का तेज बहाव होने के कारण वह पानी में डूबने गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उधर सिंभावली निवासी मोहसीन की बाइक हाईवे-9 पर डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के गांव रतुपुरा निवासी मोहसीन (28) गाजियाबाद स्थित सर्वोदय अस्पताल के नर्सिंग विभाग में नौकरी करता था। रोजाना की तरह वह मंगलवार की देर शाम बाइक से गांव वापस लौट रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिलखुवा क्षेत्र में जिंदल नगर ओवर ब्रिज के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Exit mobile version