विभिन्न समस्यायों को लेकर शिक्षक नेताओं ने सौंपा प्रभारी बीएसए को ज्ञापन

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हापुड़ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में शिक्षकों ने एक ज्ञापन प्रभारी बीएसए को सौंप समस्याओं के समाधान की मांग की।

शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने प्रभारी बीएसए देशराज वत्स को सौंपें ज्ञापन में बताया कि शिक्षक समस्याओं बीआरसी ब्लॉक हापुर पर शिक्षकों के प्रशिक्षण के भुगतान राशि का न प्राप्त होना ,मानव संपदा पोर्टल पर टीचरों के उपार्जित अवकाश अपडेट न होना, एकल और बंद विद्यालयों में जल्द से जल्द स्टाफ उपलब्ध कराना आदि के समाधान की मांग की। जिस पर प्रभारी बीएसए ने समस्याओं के निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल में जिला संगठन मंत्री मोहर सिंह, जिला संयुक्त महामंत्री आदर्श गोयल, जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष सरजीत सिंह, जिला मंत्री विवेक कुमार, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रविभूषण उपस्थित रहे।

Exit mobile version