हापुड़। भाकियू व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वावधान में किसानों की समस्याओं को लेकर कार्यकत्ताओं ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । समाधान ना होनें पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
प्रेषित ज्ञापन में कहा कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान , विधुत विभाग की पूर्व बकाया बिल राशि असंवैधानिक फर्जीवाड़ा , किसानों पर जबरन उगाही संबंधित कार्यवाही व भ्रष्टाचार , आवारा पशुओं तथा बेमौसम आंधी बारिश से फसलों में हुई क्षति की भरपाई की जाएं।
सरसों व गेहूं की फसल का भुगतान भी उपरोक्त मानक के अनुसार केंद्र सरकार की मानक तय मूल्यों पर आधारित सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदने की शीध्र व्यवस्था करें।
प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा, यदि आगे से ऐसा हुआ तो सभी संगठन मिलकर धरना प्रदर्शन और सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने के लिए भी तत्पर रहेंगा, तथा केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी जी के शासन की गाइडलाइंस के वादे अनुसार किसानों का गन्ने का भुगतान 14 दिनों के अंतराल में शीघ्र अतिशीघ्र कराया जाऐ, तथा ज्ञापन देने वालों में राधेलाल त्यागी, सुधीर त्यागी, मुकेश त्यागी, सैंकी त्यागी, राजेन्द्र प्रधान, अनुज त्यागी चमरी,सुभाष चंद्र,सुधीर त्यागी, राजपाल भाटी, मोहित त्यागी , विनोद तोमर, ईश्वर त्यागी,अनुज तोमर, गौरव, सुशील कुमार,देशांश,अंकित , अंशुल आदि काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।