विधिक जागरूकता शिविरों को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया
-आगामी 12 से 31 जुलाई विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में लगेंगे शिविर -विधिक अधिकारों के प्रति महिलाओं व युवतियों को किया जायेगा जागरूक:जिला जज हापुड़- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्टï्रीय महिला आयोग द्वारा 12 से 31 जुलाई तक महिलाओं के लिए आयोजित किये जाने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में आयोजित होने वाले शिविरों को सफल बनाने हेतु जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविन्द्र कुमार प्रथम,अपर जिला जज डा.रीमा बंसल व अपर जिला जज छाया शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्देशित किया। जिला न्यायाधीश रविन्द्र कुमार प्रथम ने 12 से 31 जुलाई तक महिलाओं के लिए आयोजित किये जाने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में आयोजित होने वाले शिविरों को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप का जिले के सभी ब्लाकों के ग्राम विकास अधिकारियों को शिविरों में महिलाओं को समस्त पंचायतों से जागरूकता हेतु बुलाने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील त्यागी को निर्देशित किया,कि एक चिकित्सक सर्वाइकल कैंसर व अन्य चिकित्सा कानूनों के बारे में जानकारी रखता हो,को कार्यक्रम में जानकारी देने हेतु प्रतिभाग करने को नियुक्त करें। अपर जिला जज,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छाया शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजित होने वाले शिविरों में 15 वर्ष से अधिक की युवतियों व महिलाओं को उनके विधिक एवं संविधानिक अधिकारियों के बारे में जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रहलाद सिंह,नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत,जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज,सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमार आदि उपस्थित थे।