विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे कार्यकत्ता-शिवपाल यादव,मरगूब त्यागी के नेतृत्व में किया जोरदार स्वागत


हापुड़(अमित मुन्ना)।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में कार्यकर्ता एकजुट होकर लग जाएं। समान विचारधारा वालें दलों की उ.प्र. में सरकार होगी।
प्रसंग अध्यक्ष हापुड़ से मुरादाबाद जाते समय गढ़ के बक्सर में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव मरगूब त्यागी एडवोकेट ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सम्मान समारोह के बाद सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौकें पर शाहिद सलमानी, शोएब ग्राम खागोई से, विनीत त्यागी ज़िला महासचिव ,जब्बार चौधरी ,साजिद खान, खालिद चौधरी, इंतजार अली, लालधारी यादव ,करीम सहित सैंकड़ों साथी मौजूद थेः

Exit mobile version