विधवा को झांसा दे चुनाव लड़ने के लिए झूठ बोल रचाई शादी

हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 27 वर्षीय विधवा को झांसे में लेकर नाहल निवासी 10 बच्चों के बाप ने शादी रचा ली। पीडि़ता पिछड़ी जाति से है, जिसे आरोपी भविष्य में बीडीसी चुनाव में खड़ा करना चाहता था। निकाह के बाद ससुराल पहुंचने पर जब विवाहिता ने दस बच्चे देखे तो वह दंग रह गई, इनमें कई की शादी भी हो चुकी थी। पीडि़ता ने विरोध किया तो उसे पीटकर घर से भगा दिया।

महिला ने एसपी कार्यालय में दी तहरीर में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है, जिससे उसे दो बच्चे थे। इसी बीच उसकी जान पहचान नाहल निवासी एक व्यक्ति से हुई। आरोप है कि पीडि़ता के बच्चों का पालन पोषण करने सहित दो लाख रुपये और 100 गज का प्लॉट उसके बच्चों के नाम किए जाने का वादा किया था।

मुस्लिम रिति रिवाज के साथ उसकी शादी हो गई, निकाह के बाद जब पीडि़ता ससुराल पहुंची तो उसने पाया कि जिसके साथ उसकी शादी हुई है उसके पहले से ही 10 बच्चे हैं। अधिकांश बच्चों की शादी भी हो चुकी है। पीडि़ता ने बताया कि पति ने उसके पति ने अपने दो साथियों के साथ उसे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया, ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की गई। कई बार पति के दोनों दोस्तों ने दुष्कर्म का भी प्रयास किया।

एसपी कार्यालय में पीडि़ता ने बताया कि उसका पति ऊंची बिरादरी से है और वह पिछड़ी जाति से। चुनाव में इसका फायदा लेने के लिए ही उसे गुमराह कर शादी की थी। पीडि़ता ने एसपी से शिकायत कर, कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Exit mobile version