वायरल सच: बाजार रात 8 बजें तक बंद करनें के अभी तक कोई अधिकारिक आदेश नहीं-एसपी


हापुड़(अमित मुन्ना/सोनू त्यागी)।
गुरुवार शाम से जनपद में शासन स्तर बाजार रात 8 बजे बंद करनें का मैसेज सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा है,जबकि अधिकारियों के पास अभी तक कोई पत्र नहीं आया हैं।
जानकारी के अनुसार यूपी में रात 8 बजें तक बाजार बंद करनें का आदेश का मैसेज जमकर वायरल हो रहा हैं,जबकि अभी तक जिलें में ऐसा कोई आदेश नहीं आया हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई आफिशियल आदेश नहीं आए हैं।

Exit mobile version