हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
क्षेत्र में लूट के इरादें से घूम रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पेचकस,हथौड़े,तंमचें ,चाकू व बाईक बरामद की।
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र में पुलिस. ने चैकिंग के दौरान लूट के इरादें से घूम रहे चार बदमाशों धौलाना के पिपलैड़ा निवासी नफिस,शाहिल,अमजद व कासिम को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से पेचकस,हथौड़े,तंमचें ,चाकू व बाईक बरामद किया।