हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायन्स क्लब हापुड़ अध्य्क्ष लायन संजय कृपाल गर्ग ने कहा कि जनता की सेवा करना क्लब का प्रमुख उद्देश्य हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि समय समय पर जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य कैम्प पूरे शहर में लगते रहें जिससे कि शहर की जनता को उसका लाभ मिलता रहे।
लायन्स क्लब हापुड़ के तत्वाधान में एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प रविवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स, चण्डी रोड़ में लगाया गया । जिसमें यशोदा हॉस्पिटल, कौशाम्बी, ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ व फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉक्टर और एलाकेअर कम्पनी व उनकी टीम के द्वारा द्वारा काफी संख्या में रोगियों की जाँच की गई। डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ECG, BP, SUGAR, BMD की निःशुल्क जाँच हुई। कैम्प में बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने ECG आदि जाँच का लाभ लिया।लायन अशोक चोकड़ायत ने कहा लायन्स क्लब हापुड़ के सेवा कार्यों के उद्देश्य की प्राप्ति इस तरह के सेवा प्रयासों से ही सम्भव है। क्लब कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंघल ने कहा कि अगले महीने फिर से इसी तरह का एक हेल्थ कैम्प लगाया जायेगा।
कैम्प चेयरमैन आनन्द आर्य ने बताया कि हमारे क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक सेवा कार्य करना है। इस कैम्प को सफल बनाने के लिये लायन प्रमोद कुमार गर्ग , लायन रवि गर्ग , लायन प्रदीप गुप्ता , लायन नरेश चन्द शर्मा, लायन जितेन्द्र माहेश्वरी , लायन राकेश कुमार गर्ग , लायन आनन्द आर्य , लायन अखिलेश गर्ग, लायन संजीव गोयल , लायन राकेश वर्मा जी, लायन सचिन कुमार (एस. एम.), लायन सौरभ अग्रवाल, लायन प्रणव आर्य, लायन आदित्य गोयल, लायन ध्रुव गुप्ता, लायन अशोक सर्राफ जी, लायन अनुज जैन आदि का योगदान विशेष रूप से प्राप्त हुआ।