लायंस क्लब ने मनाया दीपावली उत्सव ,डाडिया नाईट का आयोजन ,
डांडिया क्वीन व प्रसिद्ध गायिका सागरिका देब ने टीम के साथ दी मनमोहक प्रस्तुति


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब के द्वारा बड़े धूमधाम से दीवाली उत्सव का आयोजन मनोहर हैरिटेज में किया गया जिसमें डांडिया नाईट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिये डांडिया क्वीन व प्रसिद्ध गायिका सागरिका देब को बुलाया गया था। सागरिका देब व उनकी टीम ने सर्वप्रथम गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
क्लब के सीनियर मेम्बर लायन आनंद आर्य व लायन अशोक सर्राफ व अध्य्क्ष संजय कृपाल व अन्य सीनियर मेम्बर्स द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य और उनके परिवार कार्यक्रम में मौजूद थे। सागरिका देब ने बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को अपनी धुनों पर नचाया। सागरिका देब की मधुर आवाज ने पूरे कार्यक्रम को बांधे रखा। लायन प्रदीप गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
लायन मेम्बर्स और उनके परिवार ने सागरिका देब की धुनों पर जमकर डांडिया खेला। कार्यक्रम में अध्य्क्ष लायन संजय कृपाल व सचिव लायन अशोक चोकड़ायत ने सभी का स्वागत किया और धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में लायन प्रमोद गर्ग, लायन नरेश शर्मा, लायन भरत कृपाल, लायन पदम गर्ग, लायन अतुल गुप्ता, लायन नीलकमल कोहली, लायन रविन्द्र कुमार गर्ग, लायन विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन राजीव कुमार सिंघल, लायन डॉ दुष्यन्त बंसल, लायन सुभाष अग्रवाल, लायन राकेश वर्मा, लायन प्रशान्त मित्तल, लायन अजय अग्रवाल, लायन आदित्य गोयल, लायन चक्रवर्ती गर्ग, लायन राकेश गोयल, लायन अनुज जैन, लायन सचिन एसएम, लायन अनिल अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में लायन सदस्य मौजूद थे।

Exit mobile version