लायंस क्लब ने कचहरी में लगवाया लायंस प्याऊ, डिस्ट्रिक्ट जज ने किया का लोकार्पण, समाजसेवा ही क्लब का उद्देश्य – सचिन SM
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। लायंस क्लब हापुड़ द्वारा अपने आठवें स्थायी प्रोजेक्ट का नौवां लायंस प्याऊ का लोकार्पण आज जिला कोर्ट परिसर फ्री गंज रोड पर किया गया। इस प्याऊ का लोकार्पण जिला जज मलखान जी द्वारा किया गया।
यह प्याऊ स्व श्री कृष्ण कुमार गर्ग की स्मृति में उनके पुत्र लायन अमित कृष्ण गर्ग व लायन रजत कृष्ण गर्ग द्वारा लगवाया गया। इस मोके पर बड़ी संख्या में लायंस सदस्य व जज आदि मौजूद रहें। जिला जज मलखान सिंह द्वारा कहा गया कि वास्तव में जल एक बड़ा सेवा कार्य हैं, और यह गरीब लोगो को सबसे अधिक फायदा पहुंचाता हैं।
अध्यक्ष सचिन SM द्वारा लायंस क्लब कि गतिविधियों व सेवा कार्यो से जिला जज को अवगत कराया। जिसको जिला जज द्वारा बहुत जायदा सराहा गया और साथ ही लायंस प्याऊ चेयरमैन अजय मित्तल द्वारा बताया गया कि यह हमारा इस वर्ष का नौवां लायंस प्याऊ था और दसवा लायंस प्याऊ हम कल सोमवार को जिलाधिकारी कंपाउंड में लगाने जा रहे हैं और इस तरह के सेवा कार्य हम करते रहेंगे।
इस मोके पर मुख्य रूप से लायन अजय मित्तल , लायन रविंद्र गर्ग जी, लायन भरत कृपाल , लायन अमित कृष्ण गर्ग , लायन रजत कृष्ण गर्ग , लायन अनूप जैन , लायन राजीव आदि सदस्य मौजूद रहें।