लापरवाही के चलते औषधीय पौधे सूखने से हर्बल गार्डन की रौनक हुई कम

हापुड़। गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कभी आकर्षण का केन्द्र रहे हर्बल गार्डन में लगे औषधीय पौधे सूख रहे हैं। दर्जनों गमले विरान हो गए हैं। पार्क में मरीजों के तीमारदार ईंटे बिछाकर बैठ, लेट रहे हैं। जिससे पार्क की रौनक भी गुम हो रही है। अस्पताल परिसर के बाहर मरीजों के बाहर बैठने तक की व्यवस्था नहीं है।

जिले में सर्वाधिक ओपीडी वाला अस्पताल गढ़ रोड सीएचसी है। लेकिन अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं बाहर से आने वाले मरीजों को परेशान कर रही हैं। धूप में बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज इधर-उधर भटकते रहते हैं। तीमारदार भी परेशान रहते हैं। अस्पताल में बीते साल हर्बल गार्डन विकसित किया गया था।

जिसमें कनेर, जामुन, हल्दी, मेंहदी समेत दर्जनों औषधीय गुण वाले पौधे लगाए गए थे। लेकिन इन दिनों यह हर्बल गार्डन सिर्फ कागजों में ही चल रहा है, यहां गमलों में लगे दर्जनों पौधे सूख गए हैं। क्योंकि समय पर इनका ध्यान नहीं रखा गया, पानी तक भी नहीं दिया गया। अस्पताल का पार्क इन पौधों के सूखने से उजड़ा हुआ लगने लगा है।

जबकि कायाकल्प की टीम का निरीक्षण हो या किसी जनप्रतिनिधि का, हमेशा यह पार्क सीएचसी अधीक्षक डॉ0 दिनेश खत्री ने बताया कि हर्बल गार्डन में समय-समय पर औषधीय पौधे लगाए जाते हैं। पार्क को हरा भरा रखा जाता है। इसके लिए स्टाफ को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version