रेप के मामलें की विवेचना में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर मनु सक्सेना को एसपी ने किया संस्पेड़
हापुड़। दुष्कर्म के मामले में विवेचना में लापरवाही बरतने पर सिंभावली थाने में तैनात निरीक्षक मनु सक्सेना को एसपी अभिषेक वर्मा ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि सिंभावली थाने में कुछ महीने पहले एक युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच मनु सक्सेना कर रही थीं। उनके द्वारा विवेचना में लापरवाही बरती गई। साक्ष्य संकलन भी सही तरीके से नहीं किया गया। जिसे देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।