रूट डायवर्जन की वजह से एफबीआई के बाहर ट्रकों का लगा लंबा जाम, स्कूली बच्चों से लेकर बड़े तक फंसे
हापुड़ । नगर के मेरठ रोड पर एफसीआई के पास रूट डायवर्जन के चलते ट्रकों का जाम लग गया। जाम में फंसकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को मेरठ रोड पर एफसीआई के पास रूट डायवर्जन के चलते जाम लग गया। जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई।
जाम में फंसे लोग इसी प्रयास में थे कि किसी तरह जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि एफसीआई के बाहर ट्रकों का जमावाड़ा होने के कारण सड़क संकरी हो जाती है, ऐसे में वाहनों की गति धीमी होने के कारण जाम लग जाता है। कई बार इन ट्रकों को अन्य स्थानों पर खड़े करवाने के लिए कहा गया है कि लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। । जाम लगने से यहां से गुजरने गुजरन वाले वाहन चालकों को तो परेशानी होती ही है, स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात पुलिस का कहना है कि वाहनों की दवाब बढ़ने के कारण दिक्कत आई थी।