राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस में चयनित छात्रा को प्रबंध समिति ने किया ट्रैकशूट व अन्य सामान देकर सम्मानित
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के एस एस वी इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस में चयनित किए जाने पर कॉलेज की प्रबंध समिति ने ट्रैकशूट व अन्य सामान देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार नगर के
एस एस वी इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा सुभारती ने जिलें से लेकर राज्य स्तर पर U-14 बालिका वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।
कालेज प्रबंधक सुधीर चोटी व प्रधानाचार्य विजय गर्ग ने बताया कि भावनगर गुजरात में एक जनवरी से सात जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय खेलों में कालेज की छात्रा प्रतिभाग करेंगी।
इस मौके पर कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता बीमें वालें, प्रबंधक सुधीर चोटी, उप प्रबंधक सुशील मित्तल,
धर्मेन्द्र शर्मा,अमित अग्रवाल मुन्ना, अजय कुमार,आलोक नेहरा , कृष्णपाल आदि ने छात्रा सुभारती को टेबल टेनिस रैकेट, शूज एवं ट्रैकशूट देकर सम्मानित कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।