राशन डीलर ने अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर कटवा दिए सैकड़ों राशन कार्ड, एफआईआर दर्ज 

 हापुड़।

सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के राशन डीलर और उनके भाई पर फर्जी  हस्ताक्षर व मोहर का इस्तेमाल कर सैकड़ों ग्रामीणों के राशन कार्ड बनाने और कटवाने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    ग्राम पंचायत अधिकारी अमित त्यागी ने बताया है कि वह ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर विकास खण्ड सिम्भावली में तैनात हैं। उसकी नियुक्ति हिम्मतपुर में है। यहां के राशन डीलर शाइस्ता परवीन एवं इसके भाई फिरोज तोमर ने उसके फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर का इस्तेमाल कर ग्रामीणों

के राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग गढ़मुक्तेश्वर से कटवा दिये एवं फर्जी मोहर व फर्जी हस्ताक्षर से ही अनेक ग्रामीणों के कार्ड बनवाये हैं।  जबकि खण्ड विकास अधिकारी की संस्तुति से ही ये कार्ड बनवाये जाते हैं। राशन डीलर द्वारा किया गया यह कार्य कूटरचित और फर्जी है। इसलिए राशन डीलर और उसके भाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। 

  थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि पुलिस ने राशन डीलर और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version