हापुड़(अमित मुन्ना/सोनू त्यागी) ।
अखिल भारतीय पंचायत संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री नानक चंद शर्मा ने
धनौरा निवासी योगेश्वर त्यागी को संगठन का जिलाध्यक्ष व हरविन्दर सिंह प्रधान मलकपुर को हापुड़ ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत किया हैं ।
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री नानक चंद्र शर्मा ने दोनो पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर पूरे कार्यकाल में पूरी जिम्मेदारी व निष्ठा के साथ काम करनें की उम्मीद जताई।
उन्होंने कहा कि संगठन पिछले कार्यकाल से वर्तमान प्रदेश व केन्द्र सरकार से जिलाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 73 वें पंचायत राज संशोधन अधिनियम 1994 के तहत 11 में अनुसूची में प्रक्त २१ कि भागों को पंचायतों के नियंत्रण में लाने की मांग करता रहा है। अब इस संघर्ष को जिला, प्रदेश व केन्द्र तक मजबूती से प्रारम्भ किया।
उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने चुनाव लड़ते समय ज जमानत राशि जमा की है उसे अपने निकास खण्ड में जाकर 90 दिन के अन्दर चुनाव में खर्चे का ब्यौरा जमा कर अपनी जमानत राशि वापस लें।
इस मौकें पर नानक चंद शर्मा, योगेश्वर ,हरमिन्द सिह, विजय , लोकेश, पुरकान राना, रघुवंश सिंह , ऋषिपाल, सुरेश आदि मौजूद थे।