योगी सरकार में देवी देवाताओं के मंदिर निर्माण में क्या सरकार पैसा खायेंगी -मनीष सिसौदिया
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। श्राद्धों में अपने देवताओं की पूजा करनें अपने पैतृक गांव आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि उ.प्र. में देवी देवताओं की पूजा व मंदिर निर्माण में योगी जी के होतें हुए क्या सरकार पैसे खायेंगी।ये बेहद शर्मनाक हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष शिशौदिया अपने पैतृक गांव फगौता में अपने पितरों के लिए पूजा अर्चना के उपरांत ग्रामीणों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हजारों वर्ष पुरानी परंपस के तहत हम अपने खेतों में देवता स्थापित करते है। लेकिन स्थानीय प्रशासन अपने खेतो में देवता स्थापित करने से रोक रही है। सरकार क्राइम नहीं रोक पा रही है। देवी-देवता बनाने से रोक रही है। सीओ डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि उनके मंदिर निर्माण पर बिजली पोल ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिसकी ग्रामीणों ने शिकायत की थी, जिसे देखने एसडीएम के साथ गए थे। जो प्रशासन पर आरोप है सरासर गलत है