हापुड़।
प्रेमी को हत्या की धमकी देने पर थाना हाफिजपुर के एक गांव की प्रेमिका ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। झूठी शान के लिए हत्या किए जाने की आशंका जताकर प्रेमिका ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना हाफिजपुर के एक गांव की युवती ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से गांव के ही युवक के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चला आ रहा है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। दोनों ने अपने-अपने परिवार को सब कुछ बताकर शादी कराने की गुहार लगाई । इस पर परिवार वालों ने शादी कराने से इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। पीड़िता थाने पहुंचे और परिवार वालों पर हत्या की आशंका जताकर तहरीर दी। थाना हाफिजपुर प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती को हर संभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी।