हापुड़। माहेश्वरी सभा रजि०हापुड़ द्वारा आज शहर की पिछड़ी एवम गरीब बस्ती में जरूरतमंद लोगों के लिए अपने परिवारों के लिए अनुपयोगी बन चुके नये एवम पुराने कपड़ों के वितरण का कार्यक्रम कमल महेश्वरी एवम सुहानी महेश्वरी के संयोजन में किया ।
माहेश्वरी सभा रजि०हापुड़ के सदस्यों ने अपने लिये अनुपयोगी बन चुके कपड़ों को एक स्थान पर रखकर जरूरतमंद लोगों को उनके उपयोग के योग्य कपड़ों को छाँटने का अवसर प्रदान किया।
अनेकों लोगों ने इस अवसर का पूरा पूरा लाभ उठाया । सभा के उपस्थित लोगों को अपने इस कार्य से एक सन्तोष का भाव अनुभव हुआ । उन्होंने इस प्रकार के सेवा कार्य बिना अपनी पहचान बनाये भविष्य में भी करने का विचार किया है।