माल खरीदनें के नाम पर युवक से 6.50 लाख की ठगी ,एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक युवक ने दो भाईयों पर माल के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार आवास विकास कालोनी बुलंदशहर रोड निवासी अहताशाम ने बताया कि आरिफ निवासी शाहिनबाग ओखला दिल्ली से उसकी रिश्तेदारी है। उसने कुछ फर्जी दस्तावेज लाकर दिखाये ओर मुझ से कहा ये फैक्ट्री के कागजात है और कहने लगा के मुझ से माल खरीदोगे तो बहुत फायदा होगा। जिस पर साढ़े छह लाख रुपये दे दिए।

इसके बाद कोई रेस्पांस नहीं हुआ तो पीड़ित ने जांच पड़ताल की। जहां पता चला कि कोई फैक्ट्री नहीं है। इसके बाद उसने रुपये वापिस नहीं दिए। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरिफ व उसके भाई के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version