मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव व फायरिंग, चार गिरफ्तार
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव व फायरिंग हुई। जिससे मौहल्लें में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौकें पर पहुंच चार लोगों को गिरफ्तार कर 11 आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला रफीनगर में शनिवार की देर रात को दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे धीरे गालीगलौज व मारपीट में बदल गई।
इस दौरान दोनों पक्षों एक दूसरे पर पथराव व फायरिंग कर रहे थे।जिससे मौहल्लें में भगदड़ व हड़कंप मच गया।
सीओ सिटी अशोक सिसोदिया ने बताया कि मामलें में 11 आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।बाकी लोगों की शिनाख्त की जा रही हैं।