महिला चिकित्सक ने करवाई जच्चा बच्चें की जान,पांच किलो की रसोली के साथ सुरक्षित करवाई बच्चें की सफल  डिलीवरी 

महिला चिकित्सक ने करवाई जच्चा बच्चें की जान,पांच किलो की रसोली के साथ सुरक्षित करवाई बच्चें की सफल  डिलीवरी
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के एक प्रमुख हास्पिटल में मंगलवार को एक गर्भवती महिला की पांच किलों रसोली के साथ बच्चें की सफल डिलीवरी कर जच्चा बच्चें की जान बचाई।
नगर के गढ़ रोड़ पर  कविनगर स्थित सोमती नर्सिंग होम पर मंगलवार को हापुड़ निवासी व गर्भवती फरहा को डिलीवरी के लिए इमरजेंसी में भर्ती करवाया।
महिला चिकित्सक डाक्टर सोमती केन ने बताया कि  मरीज़ का पेट बहुत बड़ा लग रहा था I मरीज़ का तुरंत अल्ट्रासाउंड कराया गया और खून कि जांचे भी करायी गयी i अल्ट्रासाउंड में बच्चा आडा / तिरछा था  और पानी बिलकुल भी नही था i डॉ नरेंद्र कैन ने अल्ट्रासाउंड में देखा कि साथ में एक बहुत बड़ी रसोली भी थी i मरीज़ के शरीर में खून कि भी कमी थी i मरीज़ के साथ वालो को समझाकर ऑपरेशन कि सहमति ली गयी i और ब्लड लगाकर डॉ सोमती कैन ने ऑपरेशन किया i ऑपरेशन के दोरान सबसे पहले बच्चा ( बेटा ) को सुरक्षित निकला गया i  और बाद में रसोली को निकाला गया i जैसे ही रसोली को देखा गया i तो सारे  डॉक्टर भोचक  रह गये i जो लगभग 5 किलो कि रसोली थी i जिसको बड़ी मसक्कत से निकला गया i इस  समय मरीज़ व् बच्चा स्वस्थ लाभ ले रहे है i ऑपरेशन में डॉक्टर सोमती कैन , डॉक्टर नरेन्द्र कैन, डॉक्टर संजय लाल , डॉक्टर अजय त्यागी , और जुबैर आलम ,लोकेंदर ,परवेज़ आलम , मनीष ,ज्योति , शिवानी ,संजीव कुमार ,सुनील शर्मा , अश्वनी शर्मा ,प्रियांशु आदि का विशेष सहयोग रहा i
Exit mobile version