हापुड़। ई-रिक्शा में बैठी एक महिला ने दूसरी महिला के बैग से पांच हजार रुपये चोरी कर लिए। आरोपी महिला को लोगों की मदद से दबोचकर पुलिस को सौंप दिया गया।
मोहल्ला त्रिलोकीपुरम निवासी शगुफ्ता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को वह खरीदारी करने के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर गोल मार्केट जा रही थी। इस दौरान एक महिला पहले से ही ई-रिक्शा में बैठी थी। कुछ दूर चलते ही महिला ने उसके बैग की चेन खोलकर उसमें रखें पांच हजार रुपये चोरी कर लिए। गढ़ रोड पर पहुंचे पर बैग की चेन खुली देखकर उसने शोर मचा दिया।
इस दौरान आरोपी महिला ने भागने का प्रयास किया। लेकिन आसपास एकत्र हुए लोगों ने महिला को पकड़ लिया। महिला की पहचान जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के बाजार वाली गली निवासी रवीना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।