महिलाओं को जागरूक कर सैनेट्री पैड का किया गया निःशुल्क वितरण

हापुड़ ।
रोटरी क्लब हापुड़ सैन्ट्रल व आर. एच. ए. एम. फाउन्डेशन के तत्वावधान में सोमवार को सरकारी महिला अस्पताल, कोठी गेट में सैनेट्री पैड का निःशुल्क वितरण किया गया और महिलाओं को जागरूक करते हुए महिलाओं को इसकी जानकारी दी गयी ।
क्लब के सचिव सरजीत सिंह चावला ने बताया कि महिलाओं को माहमारी के प्रति सुरक्षा के लिए जागरूक कर पैड बांटे गए। क्लब द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को सैनेट्री पैड का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
फाउन्डेशन के चैयरमेन रोटेरियन नीरज कुमार भार्गव व प्रोजेक्ट को-चैयरमेन रोटेरियन विनीत अग्रवाल, अध्यक्ष नितिन गुलाठी, हरीश छाबड़ा, डा० अशोक ग्रोवर, नवीन जिन्दल, मुकेश गर्ग आदि के द्वारा सहयोग किया गया और भविष्य में रोटरी क्लब हापुड़ सैन्ट्रल द्वारा मैक्स हास्पिटल द्वारा एक मैडिकल कैम्प का आयोजन इस माह में किया जायेगा।

Exit mobile version