हापुड़। आज़ाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिल्ली रोड रामलीला मैदान स्तिथ जिला कार्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले का परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके द्वारा बताए सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार आज़ाद ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले महान विचारक, लेखक, महिला एवं बहुजन उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत सत्यशोधक समाज के संस्थापक रहे। जिन्होंने देश में शिक्षा की अलख जगाई और देश के बहुजनों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक किया। उनके द्वारा देश हित में किए गए सराहनीय कार्यों को देश की जनता कभी भुला नहीं पाएगी। वहीं आज उनके द्वारा बताए सद्मार्ग पर चलकर हम सभी को उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर मेरठ मंडल फ्रंटल प्रभारी एडवोकेट दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राकेश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज जाटव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र गौतम व जिला कार्यालय प्रभारी मंगत सिंह मौजूद रहे।