भारत विकास परिषद सृजन ने बाल दिवस पर स्कूल में किया शौचालय का उद्घाटन

हापुड़।

भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड, के द्वारा सोमवार राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर निर्धन परिवार के बच्चो के लिये समर्पित शिवा पाठशाला, क्लक्टर गंज हापुड में बच्चों के लिये शाखा के स्थायी प्रकल् के रूप में एक शौचालय का निर्माण करा कर उन्हें बच्चो को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में प्रान्तीय चेयरमैन (स्थायी प्रकल्प) आदित्य गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके माँ सरस्वती को नमन किया तथा फीता काटकर एक शौचालय को बच्चों को समर्पित किया।

उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद के माध्यम से पूरे भारत मे काफी सामजिक स्थायी प्रकल्प चलाये जा रहे है जिससे समाज की सेवा की जा रही है।

शिवा पाठशाला की प्रिंसिपल डॉ सुमन अग्रवाल ने आये हुए सभी अतिथि एव सदस्यों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।
गाजियाबाद सवांद शाखा के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और गाजियाबाद सवांद शाखा की महिला सयोजिका श्रीमती करुणा गुप्ता का भी सानिध्य सृजन शाखा को प्राप्त हुआ।

स्थायी प्रकल्प को सफल बनाने में प्रांतीय चेयरमैन (अर्पण सेवा)- मोहित अग्रवाल,अध्यक्ष- अजय बंसल, सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष- सचिन गोयल,प्रकल्प सयोंजक-प्रशांत बंसल,भुवन जैन, कपिल बंसल,पंकज कंसल,प्रणव आर्य, सौरभ गुप्ता,कपिल गर्ग,रजनी बंसल आदि का सहयोग रहा।

Exit mobile version