भाजपा नेता का पुत्र श्रीयश बना छात्रसंघ सचिव, लोगों ने दी बंधाईया
हापुड़। श्री औरबिन्दो महाविद्यालय दिल्ली के छात्रसंघ चुनाव में हापुड़ के जवाहर गंज निवासी श्रीयश शर्मा निर्विरोध छात्रसंघ सचिव बन गए हैं। श्रीयश शर्मा एबीवीपी के प्रत्याशी थे। उनकी जीत पर शहरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी हैं।
मोहल्ला जवाहर गंज निवासी पूर्व सभासद और भाजपा नेता योगेंद्र शर्मा का पुत्र श्रीयश पंडित श्री औरबिन्दो महाविद्यालय दिल्ली में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। कालेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में श्रीयश एबीवीपी से छात्र संघ चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी थे। उन्होंने चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल ‘की। श्रीयश शर्मा की चुनाव में जीत पर शहरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। श्रीयश शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि छात्रों की समस्याओं को जोरशोर से उठाकर उनका समाधान कराया जाए। अंकित शर्मा, अमित, शिवी शर्मा, भगत सिंह, लक्की शर्मा, सार्थक त्यागी, सभासद आदित्य सूद, रिंकू सरदार, सार्थक चौधरी आदि ने बधाई दी हैं।