भगवान जगन्नाथ के साथ कल मानेगा होली उत्सव
हापुड़। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के तद्भावधान में कल 24 मार्च को भगवान जगन्नाथ का होली उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
समिति के सेवादार गोपाल अग्रवाल और दीपांशु गर्ग ने बताया कि कल रविवार को चंड़ी रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में शाम चार बजें से भगवान जगन्नाथ के साथ अबीर गुलाल, फूलों की होली के अलावा ब्रज की लट्ठमार होली भी खेली जाएगी।