भगत सिंह, राजगुरू,सुखदेव के शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि

भगत सिंह, राजगुरू,सुखदेव के शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि
हापुड़।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वाधान में जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी के नेतृत्व में नगर पालिका स्थित शहीद स्तंभ पर शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीद भगत सिंह सुखदेव शहीद राजगुरु एवं उनके साथ हुए बलिदानियों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई प्रशासनिक सदस्य अंकित इंकलाब ने कहा कि वह हंसते हंसते एक कहानी दे गए, भारत माँ के लिए अपनी हसीन जवानी दे गए।
अंग्रेज उन पर हाथ सेख ना सके,
बड़ा दुःख है आज कि भगत सिंह ये आजाद भारत ना देख सके॥
श्रद्धांजलि देने वालों में जिला संरक्षक शशांक मुनि त्यागी, जिला सचिव मुकेश प्रजापति, जिला सचिव विजय वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा, प्रशासनिक सदस्यों में चौधरी श्यामवीर सिंह गढ़ी वाले, अंकित गौतम मौजूद रहे

Exit mobile version