एस. एस. वी.कालेज प्रबंध समिति चुनाव: शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

एस. एस. वी.कालेज प्रबंध समिति चुनाव: शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

हापुड़। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्थान एस एस वी इंटर व डिग्री कालेज को संचालित करने वाली संस्था शिक्षा प्रसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रदीप कुमार गुप्ता भट्टे वाले (प्रधान पद पर), संजय कुमार अग्रवाल आलू वाले (उप प्रधान पद पर), अमित अग्रवाल जोनी (मंत्री पद पर), राजेंद्र अग्रवाल (रोशे)उपमंत्री पद पर,
सुनील गोयल पत्थर वाले (प्रबंधक पद पर),अजय कांत गर्ग बीमा वाले (उप प्रबंधक पद पर), वेद प्रकाश गर्ग बैटरी वाले
(कोषाध्यक्ष पद पर) व भारत भूषण गोयल चुनाव(आडिटर पद पर ) प्रत्याशी हैं।

आठ सदस्यों वाली कमेटी में
प्रोफेसर आरडी शर्मा, अमित रस्तोगी, सुशांत बंसल, प्रदीप कुमार गोयल,नरेंद्र कुमार जिंदल, विनोद कुमार गुप्ता, चेतन प्रकाश अग्रवाल , जय भगवान गौतम व पांच सदस्यों वाली प्रबंध समिति के लिए विशाल गुप्ता, विनय केदार, सुशील कुमार मित्तल, विजय गोयल बूरा वाले, राजीव कुमार गोयल (स्टेट बैंक वाले) चुनाव लड़ेंगें।

श्री

Exit mobile version