शहीद दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन, जिए जो देश के लिए, मरे जो देश के लिए – अरुण अग्रवाल
हापुड़। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में यहां दिल्ली रोड स्थित मालाबार रेस्टोरेंट में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता विनोद गुप्ता ने की एवं मंच का संचालन
प्रख्यात कवि डा अनिल बाजपेई ने किया।
डा आराधना बाजपेई ने पढ़ा, ” अर्पित हृदय के सुमन कर रही हूं,शहीदों को शत शत नमन कर रही हूं,चुन कर के कांटे सुमन दे गए वो,परिंदों को अपना गगन दे गए वो,प्रेम और सुख की चाहत न थी,हुई देह घायल तो परवाह ना की
उन्हीं के लिए ये हवन कर रही हूं।शहीदों को शत शत नमन कर रही हूं।
मंच का संचालन करते हुए सुप्रसिद्ध कवि डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा,” लिक्खी हमने नई इबारत , लिक्खी नई कहानी है,देश की खातिर काम न आए ,वो बेकार जवानी है,हरे और सफेद रंग में केसरिया को घोला है,इसीलिए शरीर पर मेरे रंग बसंती चोला है,पर्वत सागर आसमान में गूंजा है बस यही निनांद,इंकलाब है जिंदाबाद इंकलाब है जिंदाबाद”!
गीतकार महावीर वर्मा मधुर ने पढ़ा,मैं अपने देश का हरदम
बहुत ही मान करता हूं।
यहां की मिट्टी का भी मैं,
बड़ा सम्मान करता हूं।
लुटाई जान अपने देश की,
खातिर जिन वीरों ने
मैं उन शहीदों को सदा,
प्रणाम करता हूं।
विनोद गुप्ता ने पढ़ा, आजादी हमको मिली इसके कुछ कारक थे,भगत सिंह सुखदेव राजगुरु हम सबके सच्चे अर्थों में नायक थे।
राकेश माहेश्वरी ने कहा,” भगत सिंह सुखदेव राजगुरु अम्बर में इंद्रधनुष के रंग से सजते हैं ,ये तीनों हमारे दिल में बसते हैं।
अरुण अग्रवाल ने कहा,आओ हम सब शहीदों से कुछ सीख लें,जिए जो देश के लिए, मरे जो देश के लिए।
रेखा सिंह ने भी देश भक्ति के गीत गाकर लोगों में जोश भरा।
दिनेश माहेश्वरी ने कहा कि भगत सिंह सुखदेव राजगुरु हमारे सच्चे अर्थों में महानायक हैं ।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल को मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन बनने पर सम्मानित किया गया।
ललित गोयल विनोद गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में प्रमोद जिंदल,पारुल जिंदल, ललित गोयल, सिमरन गोयल, डा राजेश्वर,रेखा सिंह,महावीर वर्मा,रविंदर सिंघल,राकेश माहेश्वरी, विनीता माहेश्वरी ,दिनेश माहेश्वरी ,संगीता माहेश्वरी,राजेंद्र अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,विनोद गुप्ता रेखा गुप्ता,अरुण अग्रवाल,सविता अग्रवाल,सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।