साइबर ठगों ने की मुनाफे का लालच देकर 6.81 लाख रुपये की ठगी

साइबर ठगों ने की मुनाफे का लालच देकर 6.81 लाख रुपये की ठगी

हापुड़।

हापुड़ में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को कोस्टा एप्लीकेशन के माध्यम से 6.81 लाख रुपये की चपत लगा दी। मोहल्ला मदरसा सादात के निवासी शाहनवाज के मोबाइल पर एक लिंक आया। इस लिंक से कोस्टा एप्लीकेशन डाउनलोड हुई।

एप्लीकेशन में टास्क पूरा करने पर अच्छे मुनाफे का वादा किया गया था। आरोपी ने फोन पर बातचीत के दौरान निवेश पर अच्छे रिटर्न का लालच दिया। शाहनवाज ने 5 नवंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 के बीच अपने दो बैंक खातों से कुल 6.81 लाख रुपये निवेश किए।

शुरुआत में पीड़ित को कुछ लाभांश भी मिला। उनके परिचितों ने भी इसी एप्लीकेशन में निवेश किया था। बाद में फर्जी लेनदेन के कारण सभी खाते सीज कर दिए गए। इससे उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version