विदेश में नौकरी के नाम पर बेरोजगार से की तीन लाख रुपए की ठगी

विदेश में नौकरी के नाम पर बेरोजगार से की तीन लाख रुपए की ठगी

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

सिम्भावली क्षेत्र के गांव नेकनामपुर फुलड़ी निवासी बाबर ने बताया कि तीन साल पहले वहां सऊदी अरब में नौकरी करने के लिए गया था। वीजा समाप्त होने पर वह गांव लौट आया। गांव में कुछ समय रहने के बाद उसने दोबारा नौकरी के लिए सऊदी अरब जाने के लिए सोचा। इस बारे में अपने साथी से बात की। जिसने बताया कि सिंभावली इरोड़ा रोड निवासी नवदीप सिंह सोनी लोगों को दुबई भेजकर नौकरी दिल्ाता है। जो अक्सर दुबई जाता रहता है। अपने परिचित की बात मानकर वह नवदीप से संपर्क किया, तो उसने दुबई में अच्छी कंपनी में नौकरी दिलाने का आस्वासन दिया। जिसके लिए आरोपी ने साढ़े तीन लाख रुपये मांगे। उसने आरोपी की भां बीना को एक लाख रुपये नकद दे दिए। इसके अलावा दो लाख रुपये आरोपी के खाते में भेज दिए। तीन लाख रुपये लेने के बाद आरोपी ने नौकरी दिलाने के लिए बहानेबाजी करना शुरू कर दिया। अधिक दबाव बनाने पर नवदीप ने उसे फर्जी वीजा बनाकर दे दिया। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपियों के खिलाफ थाने और सीओ कार्यालय में शिकायत की। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण उसे न्यायालय में बाद दायर करना पड़ा।

सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि मामला पुराना होने के कारण न्यायालय के आदेश पर नवदीप और बीना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 भीखधड़ी और अमानत में ख्यानत के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घामले की जांच कराते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version