हापुड़। सेवा भारती हापुड़ एवं मातृ मंडल हापुड़ द्वारा राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव सेवा भारती हापुड़ के अंबिका सिलाई केंद्र जगन्नाथपुरी हापुड़ की बच्चियों के साथ बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ शंकर मैडिकोज मैडिकल मार्केट जवाहर गंज के मीटिंग हॉल में मनाया गया कार्यक्रम में अंबिका सिलाई केंद्र की संचालिका सुमन अग्रवाल तथा शिक्षिका मोना जी के साथ सभी शिक्षार्थी सम्मिलित हुई
कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी की मूर्ति के आगे दीप प्रज्वलित करके सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ से किया राम भक्त हनुमान सभी के कार्य को संभालने वाले तथा शौर्य एवं ताकत तथा वीरता के प्रतीक है हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम में देवांशी ने दो गीत प्रस्तुत किये तथा शशि गोयल ने एक सुंदर भजन गाया कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री ओम प्रकाश ने किया नगर अध्यक्ष नरेश मिश्रा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद किया ओर बाद में प्रसाद वितरण किया मात्र मंडल की जिलाध्यक्ष शशि गोयल, जिला उपाध्यक्ष पूनम त्यागी, जिला मंत्री मधु गुप्ता, रुचि अग्रवाल, रेखा जैन, बीना वर्मा रीना वर्मा, कुसुम गुर्जर , सेवा भारती के नगर अध्यक्ष नरेश मिश्रा ,नगर मंत्री ओम प्रकाश, पूर्व मंत्री अनिल गुप्ता ,मुकेश अग्रवाल ,प्रवीण गोयल, संजय जी, मुकेश त्यागी ,नरेश गोयल, सुरेश चंद जैन पत्रकार ,जय प्रकाश शर्मा ,राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय सचिव जनसंख्या समाधान फाउंडेशन उपस्थित रहे