ब्रहनान पथराव : एक ओर दस हजार के इनामी पत्थरबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कुल 17 पत्थरबाज जेल में

हापुड़।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शकरकुई ब्रह्मनान में डेढ़ सप्ताह पूर्व हुए विवाद और पथराव के मामले में पुलिस ने दस हजार के एक ओर ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अब तक कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला किलो कोना-ब्रह्मनान में जगन पशु पालक है और वह डेयरी का कारोबार करता है। इसकी भैंसो का चारा व कूड़ा सड़क पर पड़े रहने को लेकर डेढ़ सप्ताह पूर्व दोनों पक्षों में जमकर पथराव व मारपीट हुई थी। जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे। ‌

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि विवाद में 17पत्थरबाजों को वीडियो के माध्यम से शिनाख्त कर जेल भेज जा चुका है। उन्होंने बताया कि दस हजार रुपये का इनामी व फरार काली मस्जिद निवासी आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Exit mobile version