हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
SHBA बैडमिंटन क्लब के मेंबर्स के द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्पडी हापुड़ बैडमिंटन एकेडमी में ओपन डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें हापुड़ शहर से 64 खिलाड़ियों ने अपने रैकेट से दमखम दिखाया।
मुख्य अतिथि पुनीत कुमार LIC स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। आयोजक समिति के सदस्यों मानित वर्मा, अंकुर माहेश्वरी, राजीव सोनी, डॉक्टर हरिओम एवं सौरभ ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में अंशुल चौधरी व करन आर्य की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में अपने गुरुजी यश पाल सैनी व सुजल वार्ष्णेय की जोड़ी को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। निश्चल व देवप्रताप की जोड़ी ने सचिन व कुनाल को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजक समिति की ओर से सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों का ट्रॉफी व नगद राशि देकर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सुदर्शन त्यागी , विवेक त्यागी, संदीप त्यागी, डॉ० अवधेश , महेश , विकास कुमार , बैडमिंटन कोच यश पाल सैनी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।