बेसिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ की परीक्षाएं 16 मार्च से

लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय
विद्यालयों में कक्षा एक से आठ की वार्षिक परीक्षाएं 16 से 21 मार्च के उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों, छात्रों को दिखाई जाएंगी बीच होंगी। इसके लिए जिला स्तर पर डायट के माध्यम से पेपर तैयार किए जाएंगे।

शासन के अनुसार सिर्फ कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन में मौखिक व लिखित परीक्षा होगी। इसके अंक 50-50% होंगे। कक्षा चार-पांच में. मौखिक व लिखित परीक्षा होगी। इसके अंक 30-70% होंगे। कक्षा छह से आठ की परीक्षा सिर्फ लिखित ही होगी। विद्यालयों को प्रश्न पत्र 14 मार्च तक मिलेंगे। मूल्यांकन कार्य परीक्षा के साथ हो शुरू हो जाएगा और 31 मार्च को परिणाम जारी किया जाएगा।

Exit mobile version