बीमार सालें को देखने असम जा रहे एक कारीगर की अवध असम एक्सप्रेस में हुई मौत, हार्टअटैक की सम्भावना

हापुड़।

राजस्थान निवासी व सोनें की पालिश के कारीगर की दिल्ली से असम जाते समय अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में डिब्बे में चक्कर खाकर गिरनें से बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हार्ट अटैक की सम्भावना जताते हुए शव को पीएम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर निवासी ललित कुमार पुरोहित (45) मुम्बई में सोनें की पालिश का कार्य करते थे‌ । वे गुरुवार को राजस्थान से अपनी पत्नी झूमा पुरोहित के साथ अपनी सुसराल डिब्रूगढ़ आसाम में बीमार सालें को देखनें अवध असम एक्सप्रेस से जा रहे थे। दिल्ली पहुंचने पर भारी भीड़ को देख सांस की परेशानी के कारण थोड़ी तबीयत खराब हो गई।

ट्रेन चलनें के कारण वे सीट पर बैठ गए। गाजियाबाद पहुंचने पर वे बाथरूम गए थे। ट्रेन चलनें पर वे पिलखुवा के निकट अपनी सीट
पर बैठनें लगें, तभी वे चक्कर खाकर गिरकर बेहोश हो गए।

घटना की सूचना जीआरपी व रेलवें कर्मचारियों को दी गई। जिसमें हापुड़ स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी प्रभारी सर्वेश कुमार व पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

जीआरपी प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि अस्पताल ले जानें पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक को हार्टअटैक की सम्भावना व्यक्त की गई। शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version