गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी बहन की शादी 20 साल पहले गढ़ कोतवाली के गांव नानपुर में हुई थी। जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ गढ़ नगर के एक मोहल्ले में रहने लगी। 24 अक्टूबर की सुबह 9 बजे उसकी बहन अपनी 2 वर्षीय बेटी के साथ घर से बाजार के लिए गई थी। तभी से घर पर वापस नहीं लौटी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। दोनों की तलाश कराई जा रही है।