बांग्लादेश में हिंदूओं के नरसंहार से हापुड़ वासियों में आक्रोश, विरोध में नौ दिसंबर को होगी जनसभा व धरना प्रदर्शन
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
बांग्लादेश में लगातार हिंदूओं की हुई रही हत्याओं व महिलाओं से रेप आदि की घटनाओं से हापुड़वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। सोमवार नौ दिसंबर को हिंदू संगठनों ने रेलवे पार्क से धरना,प्रदर्शन व जनसभा आयोजित की जायेगी।
संगठन के लोगों ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं एवं वहां के अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में
विशाल जनसभा व धरना प्रदर्शन का आयोजन 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे रेलवे पार्क फ्रीगंज रोड हापुड़ में किया गया है।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उठ रही हुंकार विदेशी मीडिया पर दवाब बना रही है, यह गति और तेज होना आवश्यक हैं, क्योंकि एक माह पहले हुई घटनाएं बांग्लादेश में दोबारा दोहराई गयी, बांग्लादेश, पश्चिमी बंगाल, संभल घटित षडयंत्रकारी शक्तियों को जवाब देना जरूरी है। हिंदुओं जागो, एक होकर आक्रोश प्रदर्शन में प्रतिभाग करों!