बदमाशों ने आरा मशीन पर धावा बोलकर चेकबुक व अन्य महत्वपूर्ण कागजात लूटकर हुए फरार,पुलिस मान रही है संदिग्ध

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चार बदमाशों ने एक आरा मशीन में घुसकर चौकीदार को बंधक बना वहां रखी चेक बुक,कागजात व स्कूटी लूटकर फरार हो गए।पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही हैं।

जानकारी के अनुसार थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के स्याना रोड़ पर
गाजियाबाद के फ्लोरा एनक्लेव गंगापुरम निवासी भारत भूषण शर्मा की आरा मशीन हैं।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि मंगलवार देर रात चार बदमाश
आरा मशीन के कार्यालय में घुस आए। बदमाशों ने वहाँ तैनात चौकीदार
गढ़ निवासी सुखराम को बंधक बनाकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी चेक बुक, कागजात व स्कूटी लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित ने घटना की तहरीर थानें में दी है। पुलिस मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच कर रही है।

Exit mobile version