पिलखुवा। भाजपा युवा मोर्चा के नगराध्यक्ष की दुकान पर शनिवार की शाम कार सवार चार सशस्त्र बदमाशों ने हमला बोल, जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि हमलावरों ने नगराध्यक्ष को गोली मारने की भी धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि पीडि़त अंकित राणा की तहरीर पर विशु, रमन, पवन और सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।